टाटानगर स्टेशन पर धमाका: सीएनजी ऑटो में लगी आग से मची अफरातफरी, यात्री सुरक्षित
- Posted on November 24, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 66 Views
Jamshedpur: सोमवार सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अचानक तेज धमाकों से गूंज उठा. स्टेशन के बाहर खड़े एक सीएनजी ऑटो में आग लगने के बाद लगातार दो विस्फोट हुए, जिससे आसपास अफरातफरी फैल गई. आग की ऊँची लपटें देखते ही लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया.
जानकारी के अनुसार, कीताडीह निवासी पवन राय यात्रियों को लेकर स्टेशन की ओर आ रहे थे. रास्ते में स्थानीय लोगों ने ऑटो के नीचे से चिंगारी निकलते देख चालक को सतर्क किया. कुछ ही पलों में धुआँ उठने लगा और ऑटो आग की चपेट में आ गया. चालक और यात्रियों ने तुरंत नीचे उतरकर खुद को सुरक्षित बचा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली जानहानि
घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर वैन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं. थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. सौभाग्य से हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक अनुमान है कि तकनीकी खराबी या गैस पाइपलाइन में लीक इसकी वजह हो सकता है, हालांकि सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार सुबह भी स्टेशन के बाहर एक होंडा सिटी कार अचानक आग की चपेट में आ गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Write a Response