नहीं रहे धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में बॉलीवुड के ही-मैन का निधन
- Posted on November 24, 2025
- देश
- By Bawal News
- 90 Views
बॉलीवुड के “ही-मैन” कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 89 वर्ष की आयु में हो गया है. उनकी मौत से देओल परिवार और पूरे फिल्मी जगत में गहरा शोक व्याप्त है. उम्र बढ़ने से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण धर्मेंद्र कुछ समय पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, और बाद में उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. उनकी मृत्यु की जानकारी निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दी.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोमवार दोपहर अचानक हलचल तेज़ हो गई. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के जुहू स्थित उनके बंगले ‘सनी विला’ में ही उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज दोपहर घर के बाहर का माहौल अचानक गंभीर होता दिखाई दिया. सबसे पहले एक एंबुलेंस तेज़ी से बंगले के भीतर दाखिल हुई. इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए बाहर बैरिकेडिंग शुरू कर दी. इस वजह से आसपास के लोगों और प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ गई.
कुछ दिन पहले अस्पताल में थे भर्ती
धर्मेंद्र की तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं चल रही थी. कुछ दिन पहले अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ आईसीयू में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. हल्का सुधार होने पर परिवार उन्हें घर ले आया और वहीं डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी था.
Write a Response