पुणे–बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा: 8 की मौत, मृत चालक पर भी दर्ज हुआ केस

  • Posted on November 14, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 17 Views
The verdict in Malegaon blast case came after 17 years, all 7 accused including Sadhvi Pragya Thakur were acquitted, BJP said Congress should answer saffron terrorism (8)-hj9acWaoSk.jpg

पुणे–बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई और 14 लोग घायल हो गए. हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर की भी मौत हो गई, लेकिन फिर भी पुलिस ने दोनों के साथ ट्रक मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, मुंबई की ओर जा रहा एक भारी कंटेनर ट्रक अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया. तेज रफ्तार में वाहन ने सामने चल रहे कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिनमें एक मिनी बस भी शामिल थी. थोड़ी दूरी पर खड़े एक और कंटेनर ट्रक से भिड़ते ही एक कार इनके बीच फँसकर बुरी तरह कुचल गई. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों और कार में आग लग गई, जिससे कई लोग झुलस गए.

चालक और क्लीनर की पहचान
मृत ट्रक चालक रुस्तम खान (35) और क्लीनर मुश्ताक खान (31) राजस्थान के रहने वाले थे. हादसे के वक़्त ट्रक मालिक ताहिर खान (45) मौके पर नहीं थे. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एक ही परिवार के 5 सदस्य हादसे के शिकार
हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत हो गई. वे सभी पुणे जिले के एक धार्मिक स्थल नारायणपुर से लौट रहे थे. आठवां मृतक सतारा जिले का निवासी था. पुलिस को संदेह है कि टक्कर के बाद कार की सीएनजी किट फटने से आग लगी होगी.

स्थानीय ढलान बनी खतरा
नवले ब्रिज की ढलान बेंगलुरु–मुंबई लेन पर पहले भी कई दुर्घटनाओं का कारण रह चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल एनएचएआई, नगर निगम और पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response