डॉक्टर से मांगी ₹10 लाख रंगदारी, नहीं दिया तो घर पर फायरिंग... 6 बदमाश गिरफ्तार
- Posted on November 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 44 Views
Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये सभी आरोपी झोलाछाप डॉक्टर गुलाम रबानी से ₹10 लाख की रंगदारी की मांग कर रहे थे.
बरही अनुमंडल के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया, “गुलाम रबानी से ₹10 लाख की रंगदारी मांगने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने 6 नवंबर की रात डॉक्टर के घर में खड़ी गाड़ी पर गोली भी चलाई थी.” इस घटना के बाद बरकट्ठा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.
बरकट्ठा और गोरहर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम ने बरकट्ठा और गोरहर थाना पुलिस के साथ मिलकर कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, और छह मोबाइल फोन बरामद किए. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
रंगदारी की शुरुआत 30 अक्टूबर से
डॉ. गुलाम रबानी ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात उन्हें मोबाइल नंबर 6291285513 से फोन कर ₹10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रकम नहीं देने पर 6 नवंबर को उनके घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर फायरिंग की गई. इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया.
टाटीझरिया में भी मांगी गई थी रंगदारी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उसी मोबाइल नंबर से टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से भी रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में वहां भी मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपी हजारीबाग जिले के निवासी हैं और ये कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके.
Write a Response